Saturday, 24 May 2025

इश्क़❤️


करना नहीं था जो हमें, हम वो भी कर गए 

रहना था दूर इश्क से, पर तुमपे मर गए 

डूबे थे इस कदर कि, हमें होश ना रहा 

दरिया की गहराई में, जाने कब उतर गए 

करना नहीं था जो हमें, हम वो भी कर गए 

रहना था दूर इश्क से, पर तुमपे मर गए 


दिल ने सुनी थी जब कभी, तुम्हारी इक सदा 

ख्वाबों को सजाने से खुद को, रोक ना सके 

इक वार नजर का रहा, काफी जंग में 

हम खो गए थे ऐसे, खुद को ढूंढ ना सके 

करना नहीं था जो हमें, हम वो भी कर गए 

रहना था दूर इश्क से, पर तुमपे मर गए 


तेरे बिना ये साँसे, अधूरी सी हैं लगें 

इन धड़कनो में अब तो, तेरा नाम ही चले 

बेताबियों की आग में है, जिस्म तपा के 

इस रूह को काबिल है, बनाया तेरे लिए 

करना नहीं था जो हमें, हम वो भी कर गए 

रहना था दूर इश्क से, पर तुमपे मर गए 


अब ये भी जरूरी नहीं, चाहो तुम हमें 

ये इश्क की रस्में नहीं, बदले में कुछ मिले

अब क्या करें परवाह, जब खुदको मिटा चुके 

सब है कुबूल इश्क़ में, अब हमको जो मिले 

सब है कबूल इश्क़ में, अब हमको जो मिले 

सब है कुबूल इश्क़ में, अब हमको जो मिले....✍️गौरव

24.05.2025

Wednesday, 21 May 2025

चाय पर तुम

सुबह की धूप हो

या शाम का मौसम 

बन जाता है हर पल 

खुशनुमा आलम 

देता सुकून मुझको 

जब होती हो मेरे साथ 

चाय पर तुम 


चाय पर तुम 

चाय पर तुम 


उबलती चाय के 

जैसी तुम्हारी हँसी

अदरक सी तीखी 

मीठी इलायची 

दोनों के जादू से 

मैं बंधा रहूँ हरदम 

जब होती हो मेरे साथ 

चाय पर तुम 


चाय पर तुम 

चाय पर तुम 


चाय की भाप सी 

गर्म तुम्हारी साँसे 

हर चुस्की में बसी 

मीठी तुम्हारी बातें 

हर घूंट में उमड़ता

प्यार का नया रंग

जब होती हो मेरे साथ 

चाय पर तुम 


चाय पर तुम 

चाय पर तुम 


चाय पर चर्चा से 

चलती है गाड़ी 

दोनों मिलके गढ़ते हैं 

ज़िन्दगी हमारी 

तुम्हारी चाय के स्वाद सा 

बना लेंगे ये जीवन 

सदा रहना मेरे साथ 

चाय पर तुम 


चाय पर तुम 

चाय पर तुम....✍️गौरव

22.05.25

Monday, 19 May 2025

पैरोडी हिंदुस्तानी

 सुनो पाक के चपडगंजूओं

तुम बस अपनी कौम बचा लो


सुनो पाक के चपडगंजूओं

तुम बस अपनी कौम बचा लो

कितने भी तुम ड्रोन उड़ा लो

सबको फोड़ेंगे हम हिंदुस्तानी


सुनो पाक के चपडगंजूओं

तुम बस अपनी कौम बचा लो

कितने भी तुम ड्रोन उड़ा लो

सबको फोड़ेंगे हम हिंदुस्तानी


हिंदुस्तानी


पहले पेला था, फिर से पेला

हमने पेला था, लो फिर से पेला



सुनो पाक के चपडगंजूओं

तुम बस अपनी कौम बचा लो

कितने भी तुम ड्रोन उड़ा लो

सबको फोड़ेंगे हम हिंदुस्तानी


हिंदुस्तानी

व्हो हो हो हो हो हो हिंदुस्तानी

व्हो हो हो हो हो हो हो हो

व्हो हो हो हो हो हो हिंदुस्तानी

व्हो हो हो हो हो हो हिंदुस्तानी


भूखे भिखारी हो टुच्चे कबाड़ी हो

फिर भी तुम रुकते नही

आतंकी यारों का साथ निभाने से

तुम पीछे हटते नही


हिन्द का ये दौर है

जोश भी पुरजोर है

घर मे घुसके मारता

पापियों के ठौर है


हिन्द का ये दौर है

जोश भी पुरजोर है

घर मे घुसके मारता

पापियों के ठौर है


पहले पेला था, फिर से पेला

हमने पेला था, लो फिर से पेला


सुनो पाक के चपडगंजूओं

तुम बस अपनी कौम बचा लो

कितने भी तुम ड्रोन उड़ा लो

सबको फोड़ेंगे हम हिंदुस्तानी


हिंदुस्तानी

व्हो हो हो हो हो हो हिंदुस्तानी

व्हो हो हो हो हो हो हो हो

व्हो हो हो हो हो हो हिंदुस्तानी

व्हो हो हो हो हो हो हिंदुस्तानी


चड्डी पहनाएंगे आटा दिलाएंगे

नंगों को मारते नहीं

गंदी जो हरकत की

कोई भी जुर्रत की

फिर बेटा छोड़ते नही


चड्डी पहनाएंगे आटा दिलाएंगे

नंगों को मारते नहीं

गंदी जो हरकत की

कोई भी जुर्रत की

फिर बेटा छोड़ते नही


आर्मी के पास है

सुदर्शन झक्कास है

 राफेल आकाश है

ब्रह्मोस तो खास है


आर्मी के पास है

सुदर्शन झक्कास है

 राफेल आकाश है

ब्रह्मोस तो खास है


पहले पेला था, फिर से पेला

हमने पेला था, लो फिर से पेला


सुनो पाक के चपडगंजूओं

तुम बस अपनी कौम बचा लो

कितने भी तुम ड्रोन उड़ा लो

सबको फोड़ेंगे हम हिंदुस्तानी


हिंदुस्तानी

व्हो हो हो हो हो हो हिंदुस्तानी

व्हो हो हो हो हो हो हो हो

व्हो हो हो हो हो हो हिंदुस्तानी

व्हो हो हो हो हो हो हिंदुस्तानी




✍️गौरव 20.05.2025

12.17 pm

Saturday, 10 May 2025

जय हिंद

 [Intro]

(Shout: Jai Hind! Jai Hind!)

(Crowd-like shout with dhol beat or drum roll)


[Verse 1]

है वक़्त की दरकार यही,

है भारत की पुकार यही।

अन्याय को नहीं सहना है,

न्याय हमको अब करना है।  

(Tone: Tender, soulful; Vocals: Warm, sincere with light reverb; Instruments: Sitar or flute, subtle strings)


[Pre-Chorus]

आतंक के सारे गढ़ को,

जड़ से साफ करना है।

तो उठो चलो आगे बढ़ते रहो,

धरती आकाश को गुंजाते रहो।  


[Chorus]

जय हिंद कहो, जय हिंद कहो,

जय हिंद कहो, जय हिंद कहो।

जय हिंद, जय हिंद,

जय हिंद, जय हिंद,

जय हिंद!  


[Verse 2]

खून को खौला लो अपने,

हौसलों की उड़ान भरो।

दुश्मन थर-थर काँपे तुमसे,

सूरज सा तुम तेज धरो।  

(Tone: Fiery, inspirational; Vocals: Gritty, passionate with light reverb and delay; Instruments: Electric guitar or brass, steady dhol)


[Pre-Chorus]

आग बनो, ज्वाला बनो,

हर कदम पे तूफान बनो।

भारत माँ का मान बढ़ाओ,

विजय का परचम लहराओ।  


[Bridge]

न डरो न झुको, न रुको कभी,

दुश्मन के सीने पे शेर सा गरजो।  


[Final Chorus]

जय हिंद कहो, जय हिंद कहो,

जय हिंद कहो, जय हिंद कहो।

जय हिंद, जय हिंद,

जय हिंद, जय हिंद,

जय हिंद!

✍️गौरव


Saturday, 19 April 2025

फुरसत

  


[Chorus]

 कभी फुरसत मिले तो आना,

 तुम लौटकर 

देखना उन मंजरों को,

 जिन्हें चले गए थे अधूरा, 

तुम छोड़कर 

कभी फुरसत मिले तो आना,

 तुम लौटकर

 देखना उन मंजरों को,

 जिन्हें चले गए थे अधूरा, 

तुम छोड़कर 

कभी फुरसत मिले तो आना, 

तुम लौटकर

 [Instrumental Break] 

(Soft sitar and tabla, warm and nostalgic)

 [Verse 1] 

वो वादियां, वो बातें पुरानी,

 जो रह गईं थीं दिल में कहीं 

वो ख्वाब जो सजाए थे हमने,

 टूटे पड़े हैं यहीं पर कहीं 

वो वादियां, वो बातें पुरानी, 

जो रह गईं थीं दिल में कहीं 

वो ख्वाब जो सजाए थे हमने, 

टूटे पड़े हैं यहीं पर कहीं 


तुम आओ तो उनको फिर से बुन लेंगे, 

 कतरा कतरा जोड़कर 

कभी फुरसत मिले तो आना, 

तुम लौटकर 

कभी फुरसत मिले तो आना, 

तुम लौटकर

 [Instrumental Break] (Haunting flute and sarangi, slow dholak pulse, deep yearning) 

[Verse 2] 

हो गए है, ज़माने हमें बिछड़े हुए

वो रास्ते अभी भी है उजड़े हुए 

वो लम्हा अभी भी बैठा हूँ 

मैं थामकर

 तुम आओ तो साथ जी लेंगे 

मिलकर


हो गए है, ज़माने हमें बिछड़े हुए

वो रास्ते अभी भी है उजड़े हुए 

वो लम्हा अभी भी बैठा हूँ 

मैं थामकर 

तुम आओ तो साथ जी लेंगे 

मिलकर


तुम आओ तो जी लूँ, हर लम्हा

दिल खोलकर

कभी फुरसत मिले तो आना, तुम लौटकर

 [Chorus] 

कभी फुरसत मिले तो आना, 

तुम लौटकर 

देखना उन मंजरों को, 

जिन्हें चले गए थे अधूरा, 

तुम छोड़कर 

कभी फुरसत मिले तो आना,

 तुम लौटकर 

[Instrumental Break] 

(Piano and soft sitar, hummed vocals, hopeful yet melancholic) 


[Outro] 

कभी फुरसत मिले तो आना, 

तुम लौटकर 

तुम आओ तो सपने मैं बुन लूँ, 

जी लूँ हर लम्हा दिल खोलकर

कभी फुरसत मिले तो आना, 

तुम लौटकर 

कभी फुरसत मिले तो आना, 

तुम लौटकर 

[End]

(Fade with soft flute, vocals humming "आना... तुम लौटकर")

Tuesday, 15 April 2025

मैं और मेरा दर्द

मैं हूँ औऱ मेरा दर्द है,
सारा कर सारा मुझे ही सहना है,
किसी पार्टी का केक नही है
जो काट दूँ और बांट दूँ,
मेरे नाम का चेक है
मुझे ही मिलना है
में हुँ और मेरा दर्द है
सारा का सारा मुझे ही सहना है
चाहता हूं तेरा दर्द भी मुझे मिल जाये
अपना तो है ही तेरा भी साथ हो जाये
दर्द से दर्द का रिश्ता हो कायम
शायद इस तरह मुझे कुछ आराम मिल जाये
वरना आसुंओ के धागों से जख्मों को सिलना है
मैं हूँ और मेरा दर्द है
सारा का सारा मुझे ही सहना है
ना चांद की तरह है ना सूरज की तरह
जो दिन या रात में ढल जाए
ये तो हवा की तरह है
हमेशा बहते रहना है
समंदर से गहरा पर्वत से विशाल
जंगल की आग की तरह फैला है
इस आग में मुझे जलते रहना हैं
मैं हूँ और मेरा दर्द है
सारा का सारा मुझे ही सहना है।

कोई तुम्हे चाहे

तुम खुद नही चाहती कोई तुम्हे चाहे
प्यार करे अपने हक़ के बंधनों में बांधे
आज़ाद पंछियों की तरह चाहती हो उड़ना
बहना चाहती हो नदियों की तरह
उन्मुक्त स्वछंद स्वतंत्र सीमाओ से परे
अपनी मस्ती में काटती ज़िन्दगी की राहें
तुम खुद नही चाहती कोई तुम्हे चाहे ।

करती हो गलतियां कुछ सीखती भी नही
निभाती हो उन रिश्तो को जिनका अस्तित्व ही नही
जाने कितनी आकांक्षाएं दफन कर दी जिंदगी में
जाने कितना दर्द छुपाये रखा है सीने में
फिर भी चेहरे से मुस्कान हटती नही
इन आँखों मे चमक कम होती नही
मिलती हो ज़िन्दगी से खोलकर बांहे
तुम खुद नही चाहती कोई तुम्हें चाहे।

सजना सवरना आता है
फिर भी श्रृंगार कम ही करती हो
पर जिस दिन करती हो
तुम सबसे सुंदर लगती हो
तारीफ करे कोई तो मन में अच्छा लगता है
पर नही चाहती कोई तुमपे आकर्षित हो जाये
रखतीं हो भावनाएं दिल मे दबाये
तुम खुद नही चाहती कोई तुम्हे चाहें।






भूल नही पाता

तुम आती हो ख्यालों में तो कुछ और नही आता
नींद नही आती चैन नही आता
चाहता हूं कहना बहुत कुछ तुम्हे
पर देखकर तुम्हे कुछ बोल नही पाता
यूँही दुआ सलाम का सिलसिला बना रहे
चाहकर भी तुम्हे अब मै भूल नही पाता
तुम्हे देखता हूँ सुबह तो
अंशु नज़र आती हो
जो देखता हूँ शाम को
तो चाँदनी बन जाती हो
कभी छूकर देख लूँ
इतने करीब होती हो
कभी मिल के भी ना मिलो
इतनी दूरियाँ बढ़ाती हो
तुम्हारा ये अंदाज़े बयां समझ नही आता
चाहकर भी तुम्हे अब में भूल नही पाता...
✍️गौरव


Teri Meri Baatcheet

 Chorus (Hindi)

तेरी मेरी बातचीत, जैसे हो आसमाँ, कहाँ से शुरू, खत्म हो कहाँ ले जाएगी हमें, नाजाने कहाँ, चुरा लेगी दिल, भुला देगी जहाँ Verse 1 (Hindi) लफ़्ज़ों में आशिक़ी, इश्क़-ए-अंदाज़ है, सुरीली सी हो बाँसुरी, मीठी आवाज है, जैसे कोई साज़ है, कानों में बज रहा, चुरा लेगी दिल, भुला देगी जहाँ Rap Verse (hindi) लफ़्ज़ों में आशिक़ी, इश्क़-ए-अंदाज़ है, सुरीली सी हो बाँसुरी, मीठी आवाज है, जैसे कोई साज़ है, कानों में बज रहा, चुरा लेगी दिल, भुला देगी जहाँ Rap Verse (English) Yo, our talks, they soar, like the sky up above, Words paintin’ dreams, yeah, we’re fallin’ in love, From whispers to laughter, we’re breakin’ the mold, A journey of hearts, worth more than gold. Flute in the background, your voice so sweet, We’re dancin’ through life, never missin’ a beat, Let’s ride this wave, where the stars align, Teri meri baatchit, girl, you’re one of a kind. Verse 2 (Hindi) सपनों का है सफ़र, उम्मीदों की डगर, हौंसलों से भरे, अंधेरों को तोड़कर, निराशाओं के, दे बादल हटा, तेरी मेरी बातचीत, जैसे हो आसमाँ Chorus (Hindi) तेरी मेरी बातचीत, जैसे हो आसमाँ, कहाँ से शुरू, खत्म हो कहाँ... ले जाएगी हमें, नाजाने कहाँ, चुरा लेगी दिल, भुला देगी जहाँ Verse 3 (Hindi) रिश्तों को निभाती है, प्यार को बढ़ाती है, बातचीत, ये बड़े, मसले सुलझाती है, अधरों की क़ैद में, बातें जो बंद हो, मन के भाव औ, विचार नज़रबंद हों Rap Verse 2 (English) We breakin’ the silence, settin’ thoughts free, Conversations deep, just you and me, From the heart to the mind, we’re lettin’ it flow, Buildin’ our world where only love grows. No stoppin’ this vibe, let the caravan roll, Our baatchit’s the fire that’s warmin’ my soul, Through the highs and the lows, we’ll never be done, Teri meri baatchit, yeah, we’re forever one. Outro (Hindi) जिंदगीं ना रुके, ना रुके कारवाँ, हमारी बातचीत, होती रहे सदा... तेरी मेरी बातचीत, जैसे हो आसमाँ, कहाँ से शुरू, खत्म हो कहाँ.
Outro (English) Life won’t stop, nor the caravan fade, Our talks keep flowin’, like a serenade. Teri meri baatchit, like the sky so grand, Where it starts or ends, we don’t need a plan

तेरी मेरी बातचीत, जैसे हो आसमाँ, कहाँ से शुरू, खत्म हो कहाँ.

Wednesday, 9 April 2025

Bajrang bali ka b'day

 Intro (Instrumental)

(Background: Soft temple bells and shehnai)

आज सभी को न्यौता दे दो

सब लोग मंदिर आयेंगे

(Background Chant: "Jai Shri Ram" softly fading in) 


Verse 1

आज सभी को न्यौता दे दो

सब लोग मंदिर आयेंगे

(Background: Dholak rhythm starts)

मेरे बजरंग बली का बड्डे है

राम मंदिर में मनायेंगे

इनको पसंद नहीं केक और कोक

लडडू का भोग लगायेंगे

(Background Chant: "Jai Hanuman" by chorus after "भोग लगायेंगे")

मेरे बजरंग बली का बड्डे है

राम मंदिर में मनायेंगे 


Chorus

(Background: Manjira clashing, crowd murmur)

मेरे बजरंग बली का बड्डे है

राम मंदिर में मनायेंगे

(Background Chant: "Jai Jai Hanuman" overlapping)

मेरे बजरंग बली का बड्डे है

राम मंदिर में मनायेंगे 


Instrumental Break

(Background: Tabla and shehnai melody, faint "Jai Shri Ram" chants) 


Verse 2

सिन्दूर चोला इनको सुहाता

मल मल के इनको लगायेंगे

(Background: Soft harmonium drone)

सब नर नारी तुलसी मानस

राम कथा धुन गायेंगे

(Background Chant: "Ram Tarak Mantra" hummed faintly)

मेरे बजरंग बली का बड्डे है

राम मंदिर में मनायेंगे 


Chorus

(Background: Louder dhol and manjira, temple bell rings)

मेरे बजरंग बली का बड्डे है

राम मंदिर में मनायेंगे

(Background Chant: "Jai Hanuman, Jai Shri Ram" in unison)

मेरे बजरंग बली का बड्डे है

राम मंदिर में मनायेंगे 


Instrumental Break

(Background: Energetic dhol beats, shehnai soaring, crowd cheers) 


Verse 3

सब भक्त मिलकर आयेंगे

जय जय श्री राम गुंजायेंगे

(Background Chant: "Jai Shri Ram" echoes after line)

जय जय हनुमान गुंजायेंगे

(Background Chant: "Jai Hanuman" echoes after line)

भगवा लहरायेगा ऊँचा

भक्ति में डूब जायेंगे

(Background: Triumphant dhol roll)

मेरे बजरंग बली का बड्डे है

राम मंदिर में मनायेंगे 


Outro

(Background: Soft temple bells, fading harmonium)

मेरे बजरंग बली का बड्डे है

राम मंदिर में मनायेंगे

(Background Chant: "Jai Hanuman, Jai Shri Ram" softly repeated)

जय हनुमान, जय श्री राम

राम मंदिर में मनायेंगे

(Background: Final bell ring fades out)

By Gaurav 

09.04.25

Tuesday, 1 April 2025

तुम्हारे बिन भी जी लेंगे...

 

              !!  तुम्हारे बिन भी जी लेंगे  !!


हमें तन्हाईयाँ देकर, 

तुम्हे महफ़िल की चाहत थी,

(Instrumental break)

हमें तन्हाईयाँ देकर,

तुम्हे महफ़िल की चाहत थी,

हमारे प्यार को समझो,

कहाँ कोई ऐसी आदत थी,

छुपाकर दर्द सीने में 

तुम्हें फिर भी दुआ देंगें

छुपाकर दर्द सीने में 

तुम्हें फिर भी दुआ देंगें

मगर वादा है ये तुमसे

तुम्हारे बिन भी जी लेंगे

मगर वादा है ये तुमसे

तुम्हारे बिन भी जी लेंगे

(Instrumental break )

ग़मो ने पाला है हमको,

तुम्हारा गम भी सह लेंगे,

कहा, अब तक नही, कुछ भी,

चुप,   आगे भी रह लेंगें,

तुम्हारी याद आई तो,

जाम पर जाम पी लेंगें,

तुम्हारी याद आई तो,

जाम पर जाम पी लेंगें,

मगर वादा है ये तुमसे,

तुम्हारे बिन भी जी लेंगें,

मगर वादा है ये तुमसे,

तुम्हारे बिन भी जी लेंगें,

(Instrumental break )

तुम्हारे ख्वाब भी देखूं

तुम्हारी याद हैं बातें,

हर पल टूटतीं मेरे

दिल की  सारी फरियादें

हर दम ठोकरें खाई

फिर भी राह ना छोड़ी

तुम्हे अपना बनाने की

करी कोशिश थी पूरी

अब जो बीत गया, उसको भी, 

पलकों पर सजा लेंगे

अब जो बीत गया, उसको भी, 

पलकों पर सजा लेंगे

मगर वादा है ये तुमसे

तुम्हारे बिन भी जी लेंगे

मगर वादा है ये तुमसे

तुम्हारे बिन भी जी लेंगे

(Instrumental break )

दिल के टुकड़ों को जोड़ेंगे

हम जख्मों को सिल लेंगें

हंसी के पीछे आँसू को

छुपाना हम भी सीखेंगे

तुम्हारी हर निशानी को

भले सीने लगा लेंगे

तुम्हारी हर निशानी को

भले सीने लगा लेंगे

मगर वादा है ये तुमसे

तुम्हारे बिन भी जी लेंगे

मगर वादा है ये तुमसे

तुम्हारे बिन भी जी लेंगे

तुम्हारे बिन भी जी लेंगे

तुम्हारे बिन भी जी लेंगे...


A song by Gaurav

Copyright @drgauravshakya


01.04.2025

भोपाल