सुनो पाक के चपडगंजूओं
तुम बस अपनी कौम बचा लो
सुनो पाक के चपडगंजूओं
तुम बस अपनी कौम बचा लो
कितने भी तुम ड्रोन उड़ा लो
सबको फोड़ेंगे हम हिंदुस्तानी
सुनो पाक के चपडगंजूओं
तुम बस अपनी कौम बचा लो
कितने भी तुम ड्रोन उड़ा लो
सबको फोड़ेंगे हम हिंदुस्तानी
हिंदुस्तानी
पहले पेला था, फिर से पेला
हमने पेला था, लो फिर से पेला
सुनो पाक के चपडगंजूओं
तुम बस अपनी कौम बचा लो
कितने भी तुम ड्रोन उड़ा लो
सबको फोड़ेंगे हम हिंदुस्तानी
हिंदुस्तानी
व्हो हो हो हो हो हो हिंदुस्तानी
व्हो हो हो हो हो हो हो हो
व्हो हो हो हो हो हो हिंदुस्तानी
व्हो हो हो हो हो हो हिंदुस्तानी
भूखे भिखारी हो टुच्चे कबाड़ी हो
फिर भी तुम रुकते नही
आतंकी यारों का साथ निभाने से
तुम पीछे हटते नही
हिन्द का ये दौर है
जोश भी पुरजोर है
घर मे घुसके मारता
पापियों के ठौर है
हिन्द का ये दौर है
जोश भी पुरजोर है
घर मे घुसके मारता
पापियों के ठौर है
पहले पेला था, फिर से पेला
हमने पेला था, लो फिर से पेला
सुनो पाक के चपडगंजूओं
तुम बस अपनी कौम बचा लो
कितने भी तुम ड्रोन उड़ा लो
सबको फोड़ेंगे हम हिंदुस्तानी
हिंदुस्तानी
व्हो हो हो हो हो हो हिंदुस्तानी
व्हो हो हो हो हो हो हो हो
व्हो हो हो हो हो हो हिंदुस्तानी
व्हो हो हो हो हो हो हिंदुस्तानी
चड्डी पहनाएंगे आटा दिलाएंगे
नंगों को मारते नहीं
गंदी जो हरकत की
कोई भी जुर्रत की
फिर बेटा छोड़ते नही
चड्डी पहनाएंगे आटा दिलाएंगे
नंगों को मारते नहीं
गंदी जो हरकत की
कोई भी जुर्रत की
फिर बेटा छोड़ते नही
आर्मी के पास है
सुदर्शन झक्कास है
राफेल आकाश है
ब्रह्मोस तो खास है
आर्मी के पास है
सुदर्शन झक्कास है
राफेल आकाश है
ब्रह्मोस तो खास है
पहले पेला था, फिर से पेला
हमने पेला था, लो फिर से पेला
सुनो पाक के चपडगंजूओं
तुम बस अपनी कौम बचा लो
कितने भी तुम ड्रोन उड़ा लो
सबको फोड़ेंगे हम हिंदुस्तानी
हिंदुस्तानी
व्हो हो हो हो हो हो हिंदुस्तानी
व्हो हो हो हो हो हो हो हो
व्हो हो हो हो हो हो हिंदुस्तानी
व्हो हो हो हो हो हो हिंदुस्तानी
✍️गौरव 20.05.2025
12.17 pm
No comments:
Post a Comment