Sunday, 29 January 2012

10 janpath.


भ्रष्ट हों,भले खड़े,लुटेरे हों,बड़े बड़े,
किसी की शुद्धत्ता कभी,
जांच मत,जांच मत,
१० जनपथ ,१० जनपथ, १० जनपथ !!

तू ना देखेगा कभी,
तू ना कहेगा कभी,
तू न सुनेगा कभी,
कर शपथ,कर शपथ,कर शपथ,
१० जनपथ ,१० जनपथ, १० जनपथ !!

इस महान देश को,
लूट रहा विदेश है,
ज़र,ज़मीन,जेब से,
सोच मत,सोच मत,सोच मत,
१० जनपथ ,१० जनपथ, १० जनपथ !!

No comments:

Post a Comment