Saturday 7 January 2012

TIHAD-WARD


scene-1 राजा-कन्नी अकेले में...

कन्नी (डरते हुए):- राजा कन्नी, कन्नी राजा की,जेल कहानी है मुश्किल 
अनर सिंह ये CD, बना के ना ले जाये,
एक नेता और एक नेती की, ये कहानी है नई
अनर सिंह ये CD, बना के ना ले जाये :(

राजा (daring se):-राजा कन्नी, कन्नी राजा की, जेल कहानी है मुश्किल 
अनर सिंह ये CD, बना भी ना पाये,
एक नेता और एक नेती की ये कहानी है नई
अनर सिंह ये CD, बना भी ना पाये 

कन्नी :-एक दूजे से जुदा रहे,अब एक दूजे से है मिले 
राजा कन्नी, कन्नी राजा की जेल कहानी है मुश्किल 
अनर सिंह ये CD बना भी ना पाये 
एक नेता और एक नेती की ये कहानी है नई
अनर सिंह ये CD बना भी ना पाये :)
-----------x--------x--------------x--------------x---------
scene-2
कालामणि:-जब तिहाड़ में आया,तो समझ में आया 
सारा घोटाला तो,शूनिया ने कराया 
क्यों खुदा तू बता दे, जो घोटाला कराये, उसे भी तो तिहाड़ भेजना था.
--------------x----------x--------------x--------------x---------
Back to scene-1
कन्नी:-एक दूजे से जुदा रहे,अब एक दूजे से है मिले 
राजा:-राजा कन्नी की बातों का,हर लम्हा PM ने जाना 
दो लफ्जों में ये बयां ना हो पाये
हर घोटाले की शूनिया मालिक, मेरा तो बस था मेहनताना 
दो लफ्जों में ये बयां ना हो पाये 
----------x-------x-----------x----------x-----------x---------
अनर सिंह:-कैसे बाहर मैं जाऊँ,काश BAIL हो जाये
कालामणि:-कैसे PM को पकडूँ,कैसे शून्या पकड़ाये,
राजा:-ये तड़प कह रही है टूट जाये ये दीवारे,भाग जाये हम यहाँ से, दो बेचारे 
कन्नी:-एक दूजे से जुदा रहे,अब एक दूजे से है मिले 
राजा:-लाख छियत्तर हज़ार करोड़ को, कैसे कैसे बंटवाना 
दो लफ्जों में ये बयां ना हो पाये 
हर घोटाले की शूनिया मालिक, मेरा तो बस था मेहनताना 
दो लफ्जों में ये बयां ना हो पाये 
----------------------x-------------------------------------
सभी भ्रष्टाचारी नेतागण (कोरस में) 
हर घोटाले की शूनिया मालिक अपना तो बस था मेहनताना 
दो लफ्जों में ये बयां ना हो पाये 
दो लफ्जों में ये बयां ना हो पाये........सभी अपने अपने बैरक में जाते हुए!!!
!!!!!!समाप्त!!!!

No comments:

Post a Comment