Wednesday, 9 April 2025

Bajrang bali ka b'day

 Intro (Instrumental)

(Background: Soft temple bells and shehnai)

आज सभी को न्यौता दे दो

सब लोग मंदिर आयेंगे

(Background Chant: "Jai Shri Ram" softly fading in) 


Verse 1

आज सभी को न्यौता दे दो

सब लोग मंदिर आयेंगे

(Background: Dholak rhythm starts)

मेरे बजरंग बली का बड्डे है

राम मंदिर में मनायेंगे

इनको पसंद नहीं केक और कोक

लडडू का भोग लगायेंगे

(Background Chant: "Jai Hanuman" by chorus after "भोग लगायेंगे")

मेरे बजरंग बली का बड्डे है

राम मंदिर में मनायेंगे 


Chorus

(Background: Manjira clashing, crowd murmur)

मेरे बजरंग बली का बड्डे है

राम मंदिर में मनायेंगे

(Background Chant: "Jai Jai Hanuman" overlapping)

मेरे बजरंग बली का बड्डे है

राम मंदिर में मनायेंगे 


Instrumental Break

(Background: Tabla and shehnai melody, faint "Jai Shri Ram" chants) 


Verse 2

सिन्दूर चोला इनको सुहाता

मल मल के इनको लगायेंगे

(Background: Soft harmonium drone)

सब नर नारी तुलसी मानस

राम कथा धुन गायेंगे

(Background Chant: "Ram Tarak Mantra" hummed faintly)

मेरे बजरंग बली का बड्डे है

राम मंदिर में मनायेंगे 


Chorus

(Background: Louder dhol and manjira, temple bell rings)

मेरे बजरंग बली का बड्डे है

राम मंदिर में मनायेंगे

(Background Chant: "Jai Hanuman, Jai Shri Ram" in unison)

मेरे बजरंग बली का बड्डे है

राम मंदिर में मनायेंगे 


Instrumental Break

(Background: Energetic dhol beats, shehnai soaring, crowd cheers) 


Verse 3

सब भक्त मिलकर आयेंगे

जय जय श्री राम गुंजायेंगे

(Background Chant: "Jai Shri Ram" echoes after line)

जय जय हनुमान गुंजायेंगे

(Background Chant: "Jai Hanuman" echoes after line)

भगवा लहरायेगा ऊँचा

भक्ति में डूब जायेंगे

(Background: Triumphant dhol roll)

मेरे बजरंग बली का बड्डे है

राम मंदिर में मनायेंगे 


Outro

(Background: Soft temple bells, fading harmonium)

मेरे बजरंग बली का बड्डे है

राम मंदिर में मनायेंगे

(Background Chant: "Jai Hanuman, Jai Shri Ram" softly repeated)

जय हनुमान, जय श्री राम

राम मंदिर में मनायेंगे

(Background: Final bell ring fades out)

By Gaurav 

09.04.25

No comments:

Post a Comment