Tuesday, 1 April 2025

तुम्हारे बिन भी जी लेंगे...

 

              !!  तुम्हारे बिन भी जी लेंगे  !!


हमें तन्हाईयाँ देकर, 

तुम्हे महफ़िल की चाहत थी,

(Instrumental break)

हमें तन्हाईयाँ देकर,

तुम्हे महफ़िल की चाहत थी,

हमारे प्यार को समझो,

कहाँ कोई ऐसी आदत थी,

छुपाकर दर्द सीने में 

तुम्हें फिर भी दुआ देंगें

छुपाकर दर्द सीने में 

तुम्हें फिर भी दुआ देंगें

मगर वादा है ये तुमसे

तुम्हारे बिन भी जी लेंगे

मगर वादा है ये तुमसे

तुम्हारे बिन भी जी लेंगे

(Instrumental break )

ग़मो ने पाला है हमको,

तुम्हारा गम भी सह लेंगे,

कहा, अब तक नही, कुछ भी,

चुप,   आगे भी रह लेंगें,

तुम्हारी याद आई तो,

जाम पर जाम पी लेंगें,

तुम्हारी याद आई तो,

जाम पर जाम पी लेंगें,

मगर वादा है ये तुमसे,

तुम्हारे बिन भी जी लेंगें,

मगर वादा है ये तुमसे,

तुम्हारे बिन भी जी लेंगें,

(Instrumental break )

तुम्हारे ख्वाब भी देखूं

तुम्हारी याद हैं बातें,

हर पल टूटतीं मेरे

दिल की  सारी फरियादें

हर दम ठोकरें खाई

फिर भी राह ना छोड़ी

तुम्हे अपना बनाने की

करी कोशिश थी पूरी

अब जो बीत गया, उसको भी, 

पलकों पर सजा लेंगे

अब जो बीत गया, उसको भी, 

पलकों पर सजा लेंगे

मगर वादा है ये तुमसे

तुम्हारे बिन भी जी लेंगे

मगर वादा है ये तुमसे

तुम्हारे बिन भी जी लेंगे

(Instrumental break )

दिल के टुकड़ों को जोड़ेंगे

हम जख्मों को सिल लेंगें

हंसी के पीछे आँसू को

छुपाना हम भी सीखेंगे

तुम्हारी हर निशानी को

भले सीने लगा लेंगे

तुम्हारी हर निशानी को

भले सीने लगा लेंगे

मगर वादा है ये तुमसे

तुम्हारे बिन भी जी लेंगे

मगर वादा है ये तुमसे

तुम्हारे बिन भी जी लेंगे

तुम्हारे बिन भी जी लेंगे

तुम्हारे बिन भी जी लेंगे...


A song by Gaurav

Copyright @drgauravshakya


01.04.2025

भोपाल

No comments:

Post a Comment