Saturday, 2 May 2020

ज़िन्दगी चल रही है।

[INTRO]  
यूँ तो ज़िंदा हूँ, साँसें भी चल रही हैं  
धड़कनें धीमी सही, पर चल रही हैं  

[INSTRUMENTAL BREAK]  

[VERSE 1]  
यूँ तो ज़िंदा हूँ, साँसें भी चल रही हैं  
धड़कनें धीमी सही, पर चल रही हैं  
तुम गए हो जबसे रूठकर  
शाम तन्हाई में ढल रही है  
मैं थम-सा गया हूँ  
बस ज़िन्दगी चल रही है  
मैं थम-सा गया हूँ  
बस ज़िन्दगी चल रही है  
ज़िन्दगी चल रही है  

[INSTRUMENTAL BREAK]  

[VERSE 2]  
अब ना किस्मत पे भरोसा है  
ना उम्मीद का सहारा है  
चंद घड़ियाँ चुराई थीं मैंने  
वक्त ने इस कदर मारा है 

अब ना किस्मत पे भरोसा है  
ना उम्मीद का सहारा है  
चंद घड़ियाँ चुराई थीं मैंने  
वक्त ने इस कदर मारा है  

ना गम का साथ है  
ना खुशी मिल रही है  
ना गम का साथ है  
ना खुशी मिल रही है  
मैं थम-सा गया हूँ  
बस ज़िन्दगी चल रही है  
मैं थम-सा गया हूँ  
बस ज़िन्दगी चल रही है  
ज़िन्दगी चल रही है  

[INSTRUMENTAL BREAK]  

[BRIDGE]  
मैं जीना चाहता हूँ  
जीने के लिए तुम ज़रूरी हो  
हर पल सोचता हूँ  
कैसे दिल की हसरत पूरी हो  
तुम्हारा साथ पाने की  
नहीं कोई राह दिख रही है
फिर भी नज़रें मेरी
तेरा intzaar कर रही है
मैं थम-सा गया हूँ  
बस ज़िन्दगी चल रही है  

[OUTRO]  
मैं थम-सा गया हूँ  
बस ज़िन्दगी चल रही है  
मैं थम-सा गया हूँ  
बस ज़िन्दगी चल रही है  
ज़िन्दगी चल रही है  
ज़िन्दगी चल रही है  

[MUSIC FADE OUT]

No comments:

Post a Comment