Friday, 22 May 2020

तुम ज़िन्दगी

तुम रोशनी 
तुम चांदनी
तुम जीवन 
ताल की रागिनी
तुम सादगी 
तुम ताज़गी
तुम आशिको 
की आशिक़ी
तुम रोशनी 
तुम चांदनी
तुम जीवन 
ताल की रागिनी
तुम सादगी 
तुम ताज़गी
तुम आशिको 
की आशिक़ी
{Instrumental break}

तुम प्रीत हो 
मनमीत हो
तुम नगमा हो 
तुम गीत हो
तुम मेरे दिल 
की तान का
सबसे मधुर 
संगीत हो
तुम शायरों 
की शायरी
मुशायरो 
की मौशिकी
तुम बानगी 
दीवानगी
तुम सांसो की
रवानगी
{Instrumental break}

सुनो ऐ हसीं 
तुम हो खुशी
तुम खुदा की 
जैसे बंदगी
तुम्हे और क्या 
मैं नाम दूँ
तुम ज़िन्दगी 
तुम ज़िन्दगी
तुम ज़िन्दगी 
तुम ज़िन्दगी

A SONG BY GAURAV SHAKYA

No comments:

Post a Comment