Intro Instrumental
verse 1
तेरा नाम है तेरी याद है
तेरी सूरत है तेरी बात है
जो दिल मे समाई है
इश्क़ के रोजगार में
यही मेरी कमाई है,
instrumental break
verse 2
कैसे जुदा कर दूं तुझको
हो जाऊँगा में गरीब
दूरी भले हो जिस्मों की
पर दिल के है तू करीब
इस दौलत को गिन गिन के
मैंने कितनी रातें बिताई है
इश्क़ के रोजगार में
यही मेरी कमाई है।
instrumental break
verse 3
कोई छीन नही सकता
ना कोई चुरा सकता है
ये वो खजाना है जो
बिन मांगे मिला करता है
इसकी चाकरी में मैंने
जान अपनी लगाई है
इश्क़ के रोजगार में
यही मेरी कमाई है
outro
तेरा नाम है तेरी याद है
तेरी सूरत है तेरी बात है
जो दिल मे समाई है
इश्क़ के रोजगार में
यही मेरी कमाई है,
जो दिल मे समाई है।...✍️©️गौरव
No comments:
Post a Comment