INTRO [INSTRUMENTAL]
बना ले मुझे चूड़ी,
तेरी कलाई में,
खनका करूँ मैं,
बना ले मुझे पायल,
तेरे पैरों में,
छनका करूँ मैं,
VERSE
बना ले मुझे चूड़ी,
तेरी कलाई में,
खनका करूँ मैं,
बना ले मुझे पायल,
तेरे पैरों में,
छनका करूँ मैं,
बना के मुझे बिंदी ,अपने माथे पे,
रोशन कर,
या बना ले मुझे झुमका,
या बना ले मुझे झुमका,
तेरे कानो में,
लटका करूँ मैं,
ख्वाहिशें ज्यादा नही,
ख्वाहिशें ज्यादा नही,
बस इतनी सी, तमन्ना है,
बना ले मुझे वक्त अपना,
बना ले मुझे वक्त अपना,
तेरे साथ ही गुजरा करूँ मैं,
बना ले मुझे वक्त अपना,
तेरे साथ ही गुजरा करूँ मैं,
बना ले मुझे वक्त अपना,
तेरे साथ ही गुजरा करूँ मैं,
INSTRUMENTAL BREAK
VERSE 1
बसर कर मेरी सोच में,
तेरे लिए लिखता रहूँ, मैं,
असर कर मेरी सांसो में,
असर कर मेरी सांसो में,
तुझे दिखता रहूँ, मैं
संवर कर चल मेरे साथ,
संवर कर चल मेरे साथ,
मंजिलों की तलाश में,
ठहर कर रास्तों में,
ठहर कर रास्तों में,
कुछ पल तुझे तकता रहूँ मैं,
बना ले मुझे वक्त अपना,
तेरे साथ ही, गुजरा करूँ मैं,
बना ले मुझे वक्त अपना,
तेरे साथ ही, गुजरा करूँ मैं,
INSTRUMENTAL BREAK
OUTRO
टूटे शीशे की तरह,
लेके तेरा नाम,
लेके तेरा नाम,
दर बदर भटका करूँ मैं,
बांध लें अपने गले में,
बांध लें अपने गले में,
काले धागे की तरह,
बना ले मुझे वक्त अपना,
बना ले मुझे वक्त अपना,
तेरे साथ ही गुज़रा करूँ मैं
बना ले मुझे वक्त अपना,
तेरे साथ ही, गुजरा करूँ मैं,
बना ले मुझे वक्त अपना,
तेरे साथ ही, गुजरा करूँ मैं,
तेरे साथ ही, गुजरा करूँ मैं,
[Fade out]
✍️©️गौरव
No comments:
Post a Comment