Tuesday 9 June 2020

ग़ज़ल -एक प्यार का नग़मा है




सांसो की साज़ पे चलता,धड़कन से गुजरता है
मेरी यादों में जख्म सा एक प्यार का नग़मा है।

तन्हाई के आलम में मेरी आँखों से बरसता है,
गिर्दाब-ए-दर्द सा एक प्यार का नग़मा है।  गिर्दाब - बबंडर

मुद्दतों से मेरे जेहन को इज़्तिराब अता करता है
बेख़ता इश्क़-ए-इब्तिला सा एक प्यार का नग़मा है।

इज्तिराब - बैचेनी,घबराहट,चिंता, बेख़ता -निर्दोष, इब्तिला- दुर्भाग्य , पीड़ा

तमाम उम्र की उकूबत है तो नदीम बनके रहता है,
मेरे दर्द की दवा सा एक प्यार का नग़मा है।

उकूबत - सज़ा, नदीम- घनिष्ट मित्र
 ✍️गौरव
भोपाल मध्यप्रदेश

No comments:

Post a Comment