Friday, 12 June 2020

मैं कौन हूँ?

"मैं कौन हूँ "? मैं क्यूँ बताऊँ ?
ये काम तो आपका है,
इसमें क्यूँ मैं टांग अड़ाऊँ ?
मैं कौन हूँ, मैं क्यूँ बताऊँ ?
हम भारतवासी है,
हमको जन्मजात अधिकार मिला है,
सबको जज करने का,
बड़े आराम का ये काम मिला है,
मैं भी ये करता हूँ,
पर अपने बारे में, मैं मौन हूँ,
ये काम तो आपका है,
आप बताएं, "मैं कौन हूँ" ?

No comments:

Post a Comment