जय जय श्री राधे,
जय जय श्री राधे,
चरणों मे अपने,
मुझको जगह दे,
जय जय श्री राधे,
जय जय श्री राधे,
चरणों मे अपने,
मुझको जगह दे,
जय जय श्री राधे,
करुणामयी अपनी,
कृपा दिखा दे
करुणामयी अपनी,
कृपा दिखा दे
ममतामयी अपनी,
सूरत दिखा दे
ममतामयी अपनी,
सूरत दिखा दे
जय जय श्री राधे,
जय जय श्री राधे,
चरणों मे अपने,
मुझको जगह दे,
जय जय श्री राधे,
तुम सबपे कृपा
बरसाने वाली
तुम सबपे कृपा
बरसाने वाली
मेरी तरफ़ भी
नज़रें घुमा दे
जय जय श्री राधे,
जय जय श्री राधे
चरणों मे अपने,
मुझको जगह दे
INSTRUMENTAL BREAK
नित रोज़ तेरी पूजा करूँ मैं
नित रोज़ तेरी पूजा करूँ मैं
बरसाने में मुझको बसा दे
बरसाने में मुझको बसा दे
तेरे ही नाम, को जपता रहूँ मैं,
तेरे ही नाम, को जपता रहूँ मैं
बुद्धि को मेरी, तुझमें लगा दे
जय जय श्री राधे,
जय जय श्री राधे
चरणों मे अपने,
मुझको जगह दे
जय जय श्री राधे
INSTRUMENTAL BREAK
तेरी शरण में, रहे मेरा जीवन
तेरी शरण में, रहे मेरा जीवन
मुझको यही इक, वर दे दो राधे
मुझको यही इक, वर दे दो राधे
संसार की, माया से मेरे,
संसार की, माया से मेरे,
मन को हटा के, तुझमे लगा दे
जय जय श्री राधे, जय जय श्री राधे,
चरणों मे अपने, मुझको जगह दे
OUTRO (FADE OUT)
जय जय श्री राधे, जय जय श्री राधे
चरणों मे अपने मुझको जगह दे
जय जय श्री राधे, जय जय श्री राधे,
जय जय श्री राधे, जय जय श्री राधे
26.02.2024
No comments:
Post a Comment