Friday, 2 February 2024

आ.. राम

 

आ,

राम के, आजा पास

आ, 

राम के, आजा पास

तभी आराम मिलेगा तुझे

आ, 

 राम के, आजा पास

आ, 

 राम के, आजा पास

तभी आराम मिलेगा तुझे

दुख दर्द भरा, ये संसार

दुख दर्द भरा, ये संसार

बड़ा बेकार लगेगा तुझे

आ,

राम के, आजा पास

तभी आराम मिलेगा तुझे

आ, 

 राम के, आजा पास

Instrumental break

Verse 2

कब तक जलेगा, जीवन अगन में,

कब तक जियेगा, धरा पर

मिल जाये मुक्ति, कट जाएं जीवन

करम, कुछ ऐसे करा कर

ले जाएंगे, अपने धाम

Music break for 2 second

ले जाएंगे, अपने धाम

तभी आराम मिलेगा तुझे

आ,

राम के, आजा पास

Instrumental break

Verse 3

रट ले तू नाम, जप ले तू राम

राम से बढ़कर कोई ना

योगी मुनि सब कहकर गए है

कलियुग में नाम की महिमा

दो घड़ी पुकारो, राम

Music break for 2 second

दो घड़ी पुकारो, राम

तभी आराम मिलेगा तुझे

आ, 

राम के, आजा पास

Instrument break

Verse 3

मन का अंधेरा, मिटाये उजाला,

राम दीपक जला ले,

हर पथ में साथी, हर पल में साया

राम को दिल मे बसा ले,

भटके ना, तेरा ध्यान

Music break for 2 second

भटके ना, तेरा ध्यान

तभी आराम मिलेगा तुझे

आ, 

राम के, आजा पास

तभी आराम मिलेगा तुझे

Outro

आ, 

 राम के, आजा पास

तभी आराम मिलेगा तुझे

दुख दर्द भरा, ये संसार

बड़ा बेकार लगेगा तुझे

आ,

राम के, आजा पास

तभी आराम मिलेगा तुझे

आ, राम के, आजा पास..


No comments:

Post a Comment