[Chorus]
कभी फुरसत मिले तो आना,
तुम लौटकर
देखना उन मंजरों को,
जिन्हें चले गए थे अधूरा,
तुम छोड़कर
कभी फुरसत मिले तो आना,
तुम लौटकर
देखना उन मंजरों को,
जिन्हें चले गए थे अधूरा,
तुम छोड़कर
कभी फुरसत मिले तो आना,
तुम लौटकर
[Instrumental Break]
(Soft sitar and tabla, warm and nostalgic)
[Verse 1]
वो वादियां, वो बातें पुरानी,
जो रह गईं थीं दिल में कहीं
वो ख्वाब जो सजाए थे हमने,
टूटे पड़े हैं यहीं पर कहीं
वो वादियां, वो बातें पुरानी,
जो रह गईं थीं दिल में कहीं
वो ख्वाब जो सजाए थे हमने,
टूटे पड़े हैं यहीं पर कहीं
तुम आओ तो उनको फिर से बुन लेंगे,
कतरा कतरा जोड़कर
कभी फुरसत मिले तो आना,
तुम लौटकर
कभी फुरसत मिले तो आना,
तुम लौटकर
[Instrumental Break] (Haunting flute and sarangi, slow dholak pulse, deep yearning)
[Verse 2]
हो गए है, ज़माने हमें बिछड़े हुए
वो रास्ते अभी भी है उजड़े हुए
वो लम्हा अभी भी बैठा हूँ
मैं थामकर
तुम आओ तो साथ जी लेंगे
मिलकर
हो गए है, ज़माने हमें बिछड़े हुए
वो रास्ते अभी भी है उजड़े हुए
वो लम्हा अभी भी बैठा हूँ
मैं थामकर
तुम आओ तो साथ जी लेंगे
मिलकर
तुम आओ तो जी लूँ, हर लम्हा
दिल खोलकर
कभी फुरसत मिले तो आना, तुम लौटकर
[Chorus]
कभी फुरसत मिले तो आना,
तुम लौटकर
देखना उन मंजरों को,
जिन्हें चले गए थे अधूरा,
तुम छोड़कर
कभी फुरसत मिले तो आना,
तुम लौटकर
[Instrumental Break]
(Piano and soft sitar, hummed vocals, hopeful yet melancholic)
[Outro]
कभी फुरसत मिले तो आना,
तुम लौटकर
तुम आओ तो सपने मैं बुन लूँ,
जी लूँ हर लम्हा दिल खोलकर
कभी फुरसत मिले तो आना,
तुम लौटकर
कभी फुरसत मिले तो आना,
तुम लौटकर
[End]
(Fade with soft flute, vocals humming "आना... तुम लौटकर")