Monday, 25 December 2023

जय जगन्नाथ

 जय जगन्नाथ, श्री जगन्नाथ

कीजो कृपा मोपे, हे जगन्नाथ 

जय जगन्नाथ, श्री जगन्नाथ

कीजो कृपा मोपे, हे जगन्नाथ 

कीजो कृपा मोपे,दीजो शरण मोहे 

(CHORUS)

कीजो कृपा मोपे,दीजो शरण मोहे 

चरणों मे अपने, रखियो जगन्नाथ

चरणों मे अपने, रखियो जगन्नाथ

कीजो कृपा मोपे, हे जगन्नाथ

(CHORUS)

जय जगन्नाथ श्री जगन्नाथ

कीजो कृपा मोपे, हे जगन्नाथ 

जय जगन्नाथ श्री जगन्नाथ

कीजो कृपा मोपे, हे जगन्नाथ 

(INSTRUMENTAL BREAK)

(VERSE 2)

(PRE CHORUS)

उल्टी दिशा में है, ध्वजा लहराती

(CHORUS)

उल्टी दिशा में है, ध्वजा लहराती 

(PRE CHORUS)

ध्वजा ही भक्तों की बिगड़ी बनाती 

(CHORUS)

ध्वजा ही भक्तों की बिगड़ी बनाती

(PRE CHORUS)

सीढ़ियां द्वारे की यम से बचाती

(CHORUS)

सीढ़ियां द्वारे की यम से बचाती

(PRE CHORUS)

प्रसादी भक्तों की भूख मिटाती

(CHORUS)

प्रसादी भक्तों की भूख मिटाती

(PRE CHORUS)

हम दुखियों के प्रभु आप दीनानाथ

हम दुखियों के प्रभु आप दीनानाथ

कीजो कृपा मोपे है जगन्नाथ

जय जगन्नाथ श्री जगन्नाथ

कीजो कृपा मोपे, हे जगन्नाथ 

(CHORUS)

जय जगन्नाथ श्री जगन्नाथ

कीजो कृपा मोपे, हे जगन्नाथ 

(INSTRUMENTAL BREAK)


कोई भी प्राणी, जो दर तेरे आए 

तेरी क्षमा प्रभु, उसे मिल जाए

(CHORUS)

कोई भी प्राणी, जो दर तेरे आए 

तेरी क्षमा प्रभु, उसे मिल जाए 

(PRE CHORUS)

जीवन मरण से मुक्त हो जाए 

तेरे ही धाम को फिर वो जाए 

(CHORUS)

जीवन मरण से मुक्त हो जाए 

तेरे ही धाम को फिर वो जाए 


अपना लो ,हमें, हम है अनाथ 

अपना लो ,हमें, हम है अनाथ 

कीजो कृपा प्रभु हे जगन्नाथ

जय जगन्नाथ श्री जगन्नाथ

कीजो कृपा मोपे हे जगन्नाथ

OUTER

(CHORUS)

जय जगन्नाथ श्री जगन्नाथ

कीजो कृपा मोपे हे जगन्नाथ

जय जगन्नाथ श्री जगन्नाथ

कीजो कृपा मोपे हे जगन्नाथ

✍️गौरव

Tuesday, 6 June 2023

जीवन रुकता नही....




 वक्त रुकता नही,घड़ी के टूट जाने से,

जीवन रुकता नही,किसी के दूर जाने से,

संसार का नियम है,चलते रहना,

हवा की फितरत है,बहते रहना,

गिरना,संभलना,संभल के,फिर खड़े होना,

साहस की निशानी है,आगे बढ़ते रहना,

तू क्यों थम गया फिर,

हल्की सी ठोकर खाने से,

जीवन रुकता नही,किसी के दूर जाने से.....✍️गौरव

Thursday, 11 May 2023

तेरी यादों में.....

                            

                                    तेरी यादों में

(Intro female vocal tempo 50-60)

मैं तो टूट गई घनश्याम,

(Pause)

तेरी यादों में,

Instrumental break

Verse 1

मैं तो टूट गई घनश्याम,

तेरी यादों में,

(Chorus)

मैं तो टूट गई घनश्याम,

तेरी यादों में,

(Pre chorus)

मैं तो टूट गई घनश्याम,

तेरी यादों में,

(Chorus)

मैं तो टूट गई घनश्याम,

तेरी यादों में,

(Pre chorus)

यादों में तेरी... बातों में

(Chorus)

यादों में तेरी... बातों में

(Pre chorus)

जग छूट गया रे मेरे श्याम...

तेरी यादों में..

(Chorus)

जग छूट गया रे मेरे श्याम...

तेरी यादों में..

(Pre chorus)

 मैं तो टूट गई घनश्याम,

तेरी यादों मे

(chorus)

मैं तो टूट गई घनश्याम,

तेरी यादों में,

मैं तो टूट गई घनश्याम,

तेरी यादों में,

Instrumental break

Verse 2

(Pre chorus)

सांसे आती जाती है बस

(Chorus)

सांसे आती जाती है बस

(Pre chorus)

सांसे आती जाती है बस

(Chorus)

सांसे आती जाती है बस

(Pre chorus)

इस तन में 

(Music Pause)

इस तन में नही है प्राण..

तेरी यादों में...

(Chorus) 

 मैं तो टूट गई घनश्याम,

तेरी यादों में

(Pre chorus)

 मैं तो टूट गई घनश्याम,

तेरी यादों मे

(chorus)

मैं तो टूट गई घनश्याम,

तेरी यादों में,

Instrumental break

Verse 3

(Pre chorus)

मेरे प्रेम को तुम भी निहारों

(Chorus)

मेरे प्रेम को तुम भी निहारों

(Pre Chorus)

जो भी कमी हो हमको बता दो

(Chorus)

जो भी कमी हो हमको बता दो

(Pre chorus)

सांवरी सूरत हमको दिखा दो

(Chorus)

सांवरी सूरत हमको दिखा दो

(Pre chorus)

बस इतना ही

(Music pause)

बस इतना ही हो जाए काम

तेरी यादों में

(Chorus)

बस इतना ही हो जाए काम

तेरी यादों में

(Pre chorus)

मैं तो टूट गई रे घनश्याम 

तेरी यादों में,

(Chorus)

मैं तो टूट गई घनश्याम 

तेरी यादों में,

Instrumental break

Verse 4

(Pre chorus)

निशदिन तेरी याद में खोऊँ

(Chorus)

निशदिन तेरी याद में खोऊँ

(Pre chorus)

तेरे ही नाम की धुन में गाऊं

(Chorus)

तेरे ही नाम की धुन में गाऊं

(Pre chorus)

जग में अपना कोई ना पाऊं

(chorus)

जग में अपना कोई ना पाऊं

अब तुम ही

(Music pause)

(Pre chorus)

अब तुम ही संभालों मेरे श्याम

तेरी यादों में

(chorus)

अब तुम ही संभालों मेरे श्याम

तेरी यादों में

(Pre chorus)

मैं तो टूट गई घनश्याम,

तेरी यादों में

मैं तो टूट गई घनश्याम,

तेरी यादों में,✍️गौरव

Thursday, 27 April 2023

प्यार दिखाना चाहिए

घंटो फोन पर बात होना चाहिए
मिलने की हर वक्त try करना चाहिए
Video call ही सही मुलाकात होना चाहिए
अगर प्यार है तो दिखाना भी चाहिए।
माना प्यार में वर्सो बीत गए
मिलने जुलने के सिलसिले टूट गए
दूर रहकर भी तो प्यार जताते है लोग
बातो बातो में भी रिश्ता निभाते है लोग
कुछ नही तो सुबह  good morning
रात में  goodnight  होना चाहिए
अगर प्यार है तो दिखाना भी चाहिए।
काम तो चलता रहेगा ज़िन्दगी भर
जीना मरना सब कुछ टिका है इस पर
पर कोई है जिनको है आपकी फ़िक्र
कोई है जो करता है आपका इन्तज़ार
अपने busy schedule से वक्त निकालना चाहिए
अगर प्यार है तो दिखाना भी चाहिए।
✍️गौरव




Monday, 24 April 2023

श्री कृष्ण का गुणगान

 जिसने नहीं किया हो,

श्री कृष्ण का गुणगान,

जिसने नही सुना हो,

श्री कृष्ण का गुणगान,

बेकार है वो जीवन,

बेकार वो इंसान,

बेकार है वो जीवन,

बेकार वो इंसान......


जिन कानों ने सुनी ना हो,

श्री कृष्ण की कथा,

वो कान मानो कोई,

छोटी सी हो गुफा,

जिस जीभ ने किया ना हो,

भगवान का बखान,

टर्र टर्र करते रहते,

मेंढ़क के वो समान,

बेकार है वो जीवन,

बेकार वो इंसान......


श्री कृष्ण के चरणों में,

जो सिर नहीं झुकता,

स्वर्ण मुकुट सज्जित,

वो बोझ है लगता,

जो आंख श्री कृष्ण का,

दर्शन नहीं करती,

वो व्यर्थ जैसे मोर पंख में,

आंख का निशान,

बेकार है वो जीवन,

बेकार वो इंसान.....


जो हाथ श्री कृष्ण की,

पूजा नही करते,

मुर्दों के हाथ जैसे, 

सदा खाली ही रहते,

वो पैर जो चलते नही,

श्री कृष्ण जी के धाम,

स्थिर है जैसे पेड़,

ऐसे ही उनको मान,

बेकार है वो जीवन,

बेकार वो इंसान.....


जिसने श्री चरणों में,

जीवन दिया गुजार,

कट जाते उसके बंधन,

खुल जाते मुक्ति द्वार,

जीवन मरण के चक्र से,

हो जाता है वो पार,

भज ले हरि को भजले,

जीवन को ले सुधार......

भज ले हरि को भजले,

जीवन को ले सुधार.......✍️गौरव

याद

 याद


मुखड़ा-


जैसे मै सोचता हुँ तू भी मुझे सोच तो कभी।

जैसे मै करता हुँ तू भी प्यार कर तो कभी।

मै तेरी चाहत को दिल मे बसाए बैठा हुँ,

तू भी दिल से मुझे याद कर तो कभी।।

जैसे मै सोचता...................कर तो कभी।।


अंतरा-1


मेरी मासूम सी मोहब्बत को सहारा दे दे,

इस दिल को धड़कने का इशारा दे दे।

तूफ़ां में फंसी कश्ती डूब ना जाये कहीं,

तू बनके साहिल इसे किनारा दे दे।।

मेरी नज़रों की तरह इंतज़ार कर तो कभी,

जैसे मैं करता हूँ तू भी प्यार कर तो कभी।

मैं तेरी बातों को दिल से लगाएं बैठा हूँ,

तू भी दिल से मुझे याद कर तो कभी।।


अंतरा-2


है तेरी कोई मजबूरी तो बता दे मुझे,

है शर्त कोई प्यार में तो बता दे मुझे,

हुई मुझसे जो खता तो सज़ा दे मुझे,

पर यूँ ना कर कि दिल से हटा दे मुझे,

मेरे पतझड़ से जीवन मे बहार कर तो कभी,

जैसे मै करता हूँ तू भी प्यार कर तो कभी।

मैं तेरे ख़्वाबों की लत लगाए बैठा हुँ,

तू भी दिल से मुझे याद कर तो कभी...।।

जैसे मै सोचता...................कर तो कभी।।


🙏🙏🙏✍️गौरव

भोपाल मध्यप्रदेश

चला चला चला.....

 चला चला चला,

दिलों का कारवां,

मोहब्बतों में मंज़िलों को,

ढूँढने चला...

चला चला चला........

बना लिये है रास्ते,

दिल ने अपने वास्ते,

ना तुम ही कुछ कह सके,

ना मैंने कुछ कहा....

चला चला चला,

दिलों का कारवां,

मोहब्बतों में मंज़िलों को,

ढूँढने चला...

चला चला चला....


बदल रही है ज़िंदगी,

बदल रहा है समा,

हमनें पा लिया हो जैसे,

खुशियों का जहाँ,

चला चला चला,

दिलों का कारवां,

मोहब्बतों मे मंज़िलों को,

ढूँढने चला...

चला चला चला....

✍️गौरव

भोले बाबा (पैरोडी- परदेसी परदेसी जाना नही)

 ओ भोले बाबा तेरी पूजा करूं

हाथ जोड़ के, मैं हाथ जोड़ के...२

ओ बाबा भोले बाबा हमको बचाना

हम पर सदा ही अपनी कृपा बरसाना....


ओ भोले बाबा तेरी पूजा करूं

हाथ जोड़ के, मैं हाथ जोड़ के...२


उत्तर से दक्षिण तक चलते जाते है,

पग पग पर भोले बाबा मिल जाते है,

पूरब से पश्चिम तक उड़ते पंछी ये

भोले बाबा की ही धूनी गाते है

ओ बाबा भोले बाबा हमको सिखाना

सद्कर्म की राह में हमको चलाना


ओ भोले बाबा तेरी पूजा करूं

हाथ जोड़ के, मैं हाथ जोड़ के...२


अंदर बाहर आती जाती श्वासों में,

जब तक शिव है तब तक जीवन पाते है,

छोड़ के काया को जब शिव चले जाते है,

जीते जागते सारे, शव बन जाते है,


ओ बाबा भोले बाबा हमको बुलाना

हमको सदा ही अपने चरणों में रखना


ओ भोले बाबा तेरी पूजा करूं

हाथ जोड़ के, मैं हाथ जोड़ के...२

ओ बाबा भोले बाबा हमको बचाना

हम पर सदा ही अपनी कृपा बरसाना....


जय भोलेनाथ 🙏🙏


✍️गौरव

अमरनाथ यात्रा🙏

 पाषाण ये विशाल पथ में है खड़े

चीरकर पर्वतों का सीना बढ़े चले

तुझसे मिलने हम है आ रहे

हे अमरनाथ हम है आ रहे...

हे भोलेनाथ हम है आ रहे....


चमकती हो बिजलियां या मेघ छाए

धसकते हो पहाड़ या सैलाब आए

मुश्किलें भले ही काल कितनी भी बढ़ाए

तेरे दर्शनों के लिए हम तो चलते जाए

महाकाल साथ हो तो काल क्या करे

हे अमरनाथ हम है आ रहे...

हे भोलेनाथ हम है आ रहे....

✍️गौरव

महादेव जी 🙏

 मेरे संग संग चलते जाना महादेव जी

मेरे संग संग चलते जाना महादेव जी

मुझे अपने दरश दिखाना महादेव जी

छोड़ ना देना मेरा साथ...

विनती करूं मैं भोलेनाथ...


मेरे संग संग चलते जाना महादेव जी

मुझे अपने दर पर लाना महादेव जी.....

छोड़ ना देना मेरा साथ...

विनती करूं मैं भोलेनाथ...

छोड़ ना देना मेरा साथ...

विनती करूं मैं भोलेनाथ...


मैं भक्त तेरा तुम भगवान मेरे

सुनो महादेव जी तुम अभिमान मेरे..२

मैं कुछ ना मांगू तुमसे,

मैं कुछ ना मांगू तुमसे महादेव जी

बस इतनी दया दिखाना महादेव जी

छोड़ ना देना मेरा साथ...

विनती करूं मैं भोलेनाथ...

छोड़ ना देना मेरा साथ...

विनती करूं मैं भोलेनाथ...


तुम करो जगत का कल्याण प्रभु

तुम सृष्टि के पालनहार प्रभु

मैं दीन हीन सा सेवक हूं

मैं दीन हीन सा सेवक महादेव जी

मुझे अपनी शरण में लेना महादेव जी

छोड़ ना देना मेरा साथ...

विनती करूं मैं भोलेनाथ...

मेरे संग संग चलते जाना महादेव जी

मुझे अपने दर पर लाना महादेव जी.....

छोड़ ना देना मेरा साथ...

विनती करूं मैं भोलेनाथ...

छोड़ ना देना मेरा साथ...

विनती करूं मैं भोलेनाथ...

✍️गौरव 🙏🙏

सबके अंदर कृष्ण है।

 ना ही कोई शत्रु है, और....2

ना ही कोई मित्र है,

सब है राधारानी के, हम

सबके अंदर कृष्ण है,.....2


जग की माया से भी सुंदर....2

सुंदर राधा कृष्ण है,

सब है राधारानी के, हम

सबके अंदर कृष्ण है,.....2


राधा राधा जप ले मन रे....2

राधा कृष्ण को प्रिय है,

सब है राधारानी के, हम

सबके अंदर कृष्ण है,.....2


भक्ति भाव से भरकर देखो...2

नैनों को बंद करकर देखो...2

सुंदर राधा चित्र है,

सब है राधारानी के, हम

सबके अंदर कृष्ण है,.....2


ना ही कोई शत्रु है, और....2

ना ही कोई मित्र है,

सब है राधारानी के, हम

सबके अंदर कृष्ण है,.....2


राधे राधे ! कृष्णा कृष्णा !!

कृष्णा कृष्णा ! राधे राधे !!

राधे राधे ! कृष्णा कृष्णा !!

कृष्णा कृष्णा ! राधे राधे !!


स्वरचित ✍️गौरव