Tuesday, 6 June 2023

जीवन रुकता नही....




 वक्त रुकता नही,घड़ी के टूट जाने से,

जीवन रुकता नही,किसी के दूर जाने से,

संसार का नियम है,चलते रहना,

हवा की फितरत है,बहते रहना,

गिरना,संभलना,संभल के,फिर खड़े होना,

साहस की निशानी है,आगे बढ़ते रहना,

तू क्यों थम गया फिर,

हल्की सी ठोकर खाने से,

जीवन रुकता नही,किसी के दूर जाने से.....✍️गौरव

No comments:

Post a Comment