{INTRO}
मेरे बजरंग बली
{INSTRUMENTAL BREAK}
मेरे बजरंग बली
{INSTRUMENTAL BREAK}
मेरे बजरंग बली
तुमसे लागी लगी
मन में शक्ति जो आई
मज़ा आ गया
मेरे बजरंग बली
{INSTRUMENTAL BREAK}
मेरे बजरंग बली
तुमसे लागी लगी
मन में शक्ति जो आई
मज़ा आ गया
मेरे बजरंग बली
तुमने बुद्धि भी दी
मुझको भक्ति भी दी
राम धुन जो ग़बाई
मज़ा आ गया
(CHORUS)
मेरे बजरंग बली
तुमसे लागी लगी
मन में शक्ति जो आई
मज़ा आ गया
मेरे बजरंग बली
{INSTRUMENTAL BREAK}
बेखबर था मैं तुमसे
फिरा दर बदर
(CHORUS)
बेखबर था मैं तुमसे
फिरा दर बदर
तुमसे मिलकर ये जीवन
बदल सा गया
(CHORUS)
तुमसे मिलकर ये जीवन
बदल सा गया
अब किसी द्वंद में
{INSTRUMENTAL BREAK}
अब किसी द्वंद में
ना फंसू मैं कभी
ज्ञान की लौ जलाई
मज़ा आ गया
मेरे बजरंग बली
(CHORUS)
मेरे बजरंग बली
तुमसे लागी लगी
मन में शक्ति जो आई
मज़ा आ गया
(PRE CHORUS)
मेरे बजरंग बली
{INSTRUMENTAL BREAK}
ना ये जग जानता
मुझको ना जग को मै
(CHORUS)
ना ये जग जानता
मुझको ना जग को मै
(PRE CHORUS)
तेरा दामन जो थामा
चमकने लगा
(CHORUS)
तेरा दामन जो थामा
चमकने लगा
(PRE CHORUS)
तुमने थाम के हाथ
{INSTRUMENTAL BREAK}
तुमने थाम के हाथ
मेरे हाथ से
धर्म ध्वजा लहराई
मज़ा आ गया
मेरे बजरंग बली
(CHORUS)
मेरे बजरंग बली
तुमसे लागी लगी
मन में शक्ति जो आई
मज़ा आ गया
मेरे बजरंग बली
तुमने बुद्धि भी दी
मुझको भक्ति भी दी
राम धुन जो ग़बाई
मज़ा आ गया
(OUTRO) (FADE OUT END)
मेरे बजरंग बली
मेरे बजरंग बली
No comments:
Post a Comment