Intro male vocal
कोई दास है, धन दौलत का,
कोई दास है, मान सम्मान का,
कोई बंधा, नारी के पल्लू से,
कोई दास है, भाँति भांति के व्यसन का,
verse 1
दास है हम सब हमारे
दास है हम सब हमारे
नाथ है जगन्नाथ जी
दास है हम सब हमारे
नाथ है जगन्नाथ जी
नाथ है जगन्नाथ जी
नाथ है जगन्नाथ जी
[Chorus]
नाथ है जगन्नाथ जी
नाथ है जगन्नाथ जी
[Pre chorus]
तेरी कृपा की बदौलत
तेरी कृपा की बदौलत
है जगत जगन्नाथ जी
[Chorus]
तेरी कृपा की बदौलत
है जगत जगन्नाथ जी
[Prechorus]
दास है हम सब हमारे
नाथ है जगन्नाथ जी
[Chorus]
दास है हम सब हमारे
नाथ है जगन्नाथ जी
[Prechorus]
हरि बोल हरि बोल हरि बोल हरि बोल
[Chorus]
हरि बोल हरि बोल हरि बोल हरि बोल
Verse 2
[Prechorus]
ना तो धन, दौलत की चिंता
ना किसी परिवार की.
[Chorus]
ना तो धन, दौलत की चिंता
ना किसी परिवार की.
[Prechorus]
ना तो धन, दौलत की चिंता
ना किसी परिवार की.
[Chorus]
ना तो धन, दौलत की चिंता
ना किसी परिवार की.
[Prechorus]
एक तेरे ही सहारे
एक तेरे ही सहारे
ये जीवन, जगन्नाथ जी
[Chorus]
एक तेरे ही सहारे
ये जीवन, जगन्नाथ जी
[Prechorus]
दास है हम सब हमारे
नाथ है जगन्नाथ जी
[chorus]
दास है हम सब हमारे
नाथ है जगन्नाथ जी
[Prechorus]
हरि बोल हरि बोल हरि बोल हरि बोल
[Chorus]
हरि बोल हरि बोल हरि बोल हरि बोल
[Verse 3]
[prechorus]
सुंदर सरल और विशाल
नैनो वाली, अनुपम छवि
[chorus]
सुंदर सरल और विशाल
नैनो वाली, अनुपम छवि
[prechorus]
सुंदर सरल और विशाल
नैनो वाली, अनुपम छवि
[chorus]
सुंदर सरल और विशाल
नैनो वाली, अनुपम छवि
[Prechorus]
मेरे मन में हो समाये
मेरे मन में हो समाये
आप ही जगन्नाथ जी
[Chorus]
मेरे मन में हो समाये
आप ही जगन्नाथ जी
[Prechorus]
दास है हम सब हमारे
नाथ है जगन्नाथ जी
[chorus]
दास है हम सब हमारे
नाथ है जगन्नाथ जी
[Prechorus]
हरि बोल हरि बोल हरि बोल हरि बोल
[Chorus]
हरि बोल हरि बोल हरि बोल हरि बोल
Verse 4
[Prechorus]
क्या करे गौरव भी वर्णन,
महिमा तेरी विस्तार से
[Chorus]
क्या करे गौरव भी वर्णन,
महिमा तेरी विस्तार से
[Prechorus]
क्या करे गौरव भी वर्णन,
महिमा तेरी विस्तार से
[Chorus]
क्या करे गौरव भी वर्णन,
महिमा तेरी विस्तार से
[Prechorus]
तीनों लोको के स्वामी
तीनों लोको के स्वामी
आप हो जगन्नाथ जी
[Chorus]
तीनों लोको के स्वामी
आप हो जगन्नाथ जी
[Prechorus]
दास है हम सब हमारे
नाथ है जगन्नाथ जी
[chorus]
दास है हम सब हमारे
नाथ है जगन्नाथ जी
[Prechorus]
हरि बोल हरि बोल हरि बोल हरि बोल
[Chorus]
हरि बोल हरि बोल हरि बोल हरि बोल
verse 5
[Prechorus]
नाम ही काफी है भक्तों
कर लो सुमिरन प्रेम से
[chorus]
नाम ही काफी है भक्तों
कर लो सुमिरन प्रेम से
[Prechorus]
नाम ही काफी है भक्तों
कर लो सुमिरन प्रेम से
[chorus]
नाम ही काफी है भक्तों
कर लो सुमिरन प्रेम से
[Prechorus]
भव सागर से पार हो लो
भव सागर से पार हो लो
बोलो जय जगन्नाथ की
[Chorus]
भव सागर से पार हो लो
बोलो जय जगन्नाथ की
[Prechorus]
भव सागर से पार हो लो
बोलो जय जगन्नाथ की
[Chorus]
भव सागर से पार हो लो
बोलो जय जगन्नाथ की
[Prechorus]
दास है हम सब हमारे
नाथ है जगन्नाथ जी
[chorus]
दास है हम सब हमारे
नाथ है जगन्नाथ जी
[Prechorus]
हरि बोल हरि बोल हरि बोल हरि बोल
[Chorus]
हरि बोल हरि बोल हरि बोल हरि बोल
[Chorus]
हरि बोल हरि बोल हरि बोल हरि बोल
[Chorus]
हरि बोल हरि बोल हरि बोल हरि बोल
✍️गौरव
जय जगन्नाथ 🙏🙏
No comments:
Post a Comment